सोनीपत: गांवों भगवान राम-राधा कृष्ण व स्वतंत्रता सेनानियों की निकाली झांकी
सोनीपत, 5 नवंबर (हि.स.)। करणी सेना, गौ रक्षक तथा हिन्दूवादी संगठनों द्वारा राई विधानसभा के गांव अटेरना, जाखौली, झुण्डपुर, पावसरा, मनौली, खुर्मपुर और भैंरा बाकीपुर में रविवार को भगवान राम, राधा-कृष्ण व स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी निकाली जिसमें विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विधायक ने कहा कि भगवान राम व कृष्ण ने हमेशा लोगों को सत्य और धर्म पर आगे बढ़ते हुए समाज का कल्याण करने की बात कहीं इसलिए हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करते चलें। हमारे क्रांतिकारी वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत माता को आजाद करवाने और देश के लिए अनेक यातानाएं सही। हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों कोसदा याद रखना है। राजीव जैन, तरूण देवीदास, अरूण चौहान, दीपक चौहान, डॉ. राकेश राणा, सुनील रोहिल्ला, मनीष राई, सुदेश प्रजापति, मनीष पार्षद कुण्डली, अरविंद अटेरना, सुशील तथा जयराम सहित हजरों श्रद्घालु शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव