हिसार: युवाओं को नशे से दूर कर सही दिशा प्रदान करेगा स्वाइन यूथ फाउंडेशन: योगेश शर्मा

 


युवाओं को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए किया यूथ फाउंडेशन का गठन

हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे व समाजसेवा के कार्यों में पूरी भागीदारी निभाने वाले युवा समाजसेवी योगेश शर्मा ने अब स्पाइन यूथ फाउंडेशन का गठन किया है। योगेश शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कि स्पाइन यूथ फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि नशा दिन-प्रतिदिन युवाओं को कमजोर कर रहा है। हमारे प्रदेश में नशा बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसका परिणाम यह है की आए दिन नशे के चलते कोई न कोई युवा मौत का शिकार हो रहा है। इसका मुख्य कारण बेरोजगारी और युवाओं को सही दिशा नहीं मिल पाना है। इसकी वजह से युवा गलत दिशा में चल पड़ते हैं और नशे की कुसंगति में पड़ जाते हैं। समाज में पैर पसार रही इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए स्पाइन यूथ फाउंडेशन का गठन किया गया है। इस संगठन के द्वारा युवाओं को नशे से बचाने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही समय-समय पर अनेक खेलों का आयोजन, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जल बचाओ अभियान, स्वच्छ समाज, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटियों को खेलने दो’ आदि अभियान भी चलाए जाएंगे।

याेगेश शर्मा ने बताया कि समाज से अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए अनेक जन जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। स्पाइन यूथ फाउंडेशन निरंतर निस्वार्थ भावना से समाज हित में कार्य करेगी। योगेश शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव