फरीदाबाद: दुकानों के आगे कूड़ा फेंका तो कटेगा चालान: रेनू भाटिया
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन ने एनआईटी-1 मैन मार्किट में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा
फरीदाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा नगर निगम फरीदाबाद के सहयोग से गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत एनआईटी एक की मार्किट से की गई। इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, एनआईटी मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा ने स्वयं झाडू लगाकर नागरिकों को सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना का आह्वान किया।
यह अभियान एनआईटी 1-2 चौक से एनआईटी एक की मार्किट में मिलाप दवाखाना से होते हुए सिंह सभा गुरुद्वारा से सनातन धर्म हनुमान मंदिर से कल्याण सिंह चौक पर जाकर समाप्त हुआ। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि इस सफाई अभियान की शुरुआत डबल्यू सिटी मंत्रालय से हुई है। पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जाएगा। उसी तर्ज पर हमने फऱीदाबाद में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम किया है। आने वाले दो दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा। यह एक संदेश है सरकार की तरफ से कि जितनी स्वच्छता आमजन रखेंगे उतना हम निरोगता की और बढ़ेंगे। उन्होंने एनआईटी- 1 मैन मार्किट के दुकानदारों को स्वच्छता रखने की हिदायत दी और उन्हें कहा कि मकसद सिर्फ इतना ही है कि जहां भी जाओ स्वच्छता का ध्यान रखो। पॉलिथीन और पेपर बेग को सडक़ पर नहीं फेंके बल्कि उन्हें अपने साथ रखें और कूड़ेदान में ही कचरे डाले। आज सभी दुकानदार अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय स्वच्छता के लिए अवश्य निकालें और स्वच्छता से जुड़े। दूकान के कूड़े को सडक़ पर ना फेंके।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव