हिसार : संदिग्ध परिस्थितियों में मिले मां व बेटे के शव
हांसी क्षेत्र के गांव महजत की घटना, जांच में जुटी पुलिस
हिसार, 2 सितंबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव महजत में रविवार की रात मां व बेटे की संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला का शव कमरे में दुपट्टे से लटक रहा था, जबकि बेटे का शव कमरे के फर्श पर पड़ा था। महिला के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। पास में ही चाकू और धारदार हथियार पड़े थे। सूचना मिलने पर साेमवार सुबह डीएसपी रविंद्र सांगवान और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
गांव महजत निवासी रामदिया के अनुसार रविवार को वह खेत पर सिंचाई करने गया था। उसकी पत्नी माया देवी और दो बेटे घर पर थे। सिंचाई कर वह करीब 8:20 बजे घर लौटा तो छोटा बेटा सन्नी घर के बाहर गली में मिल गया था। घर का गेट खोल कर वह अंदर गया और कमरे की लाइट जलाई तो देखा कि पत्नी 38 वर्षीय माया देवी कमरे की खिड़की से दुपट्टे से गले में फंदा डालकर लटकी थी और बेटा 14 वर्षीय केशव पत्नी माया देवी के पैरों के पास फर्श पर पड़ा था। रामदिया ने बताया कि दोनों की इस हालत में देखकर वह घर के आंगन में आया और चिल्लाने लगा। उसका शोर सुनकर चाचा का लड़का सत्यवान और अन्य पड़ोसी मेरे घर के अंदर आ गए। इसके बाद उसने और मेरे चाचा के लड़के सत्यवान और अन्य लोगों ने मिलकर पत्नी माया देवी के गले में पड़े दुपट्टे को चाकू से काट दिया और उसे नीचे लाकर फर्श पर लिटा दिया। रामदिया ने बताया कि जब उसने अपने बेटे केशव को संभाला तो उसकी भी मौत हो चुकी थी। माया देवी के माथे पर गहरी चोट थी, जिससे काफी खून बह रहा था और मेरे बेटे केशव के शरीर पर भी काफी खून लगा था और शव के पास ही दो चाकू और खून से सना सब्जी काटने दरांती भी पड़े थे।रामदिया ने बताया कि सत्यवान ने 112 पर कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची।
सूचना मिलने पर डीएसपी रविंद्र सांगवान साेमवार सुबह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेजा है। हांसी सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर