कैथल: राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एचसीएस भर्ती पर सरकार को घेरा
-भाजपा सरकार न तो सिलेक्टेड एचसीएस कैंडिडेट की संख्या बता रही, न ही उनकी सूची दे रही
कैथल,17 जून (हि.स. )। हरियाणा के कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एचसीएस भर्ती पर भाजपा सरकार को घेरा है। सोमवार को उन्होंने एचसीएस भर्ती में एससी-बीसी वर्ग के युवाओं को वंचित रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगता है राज्य के बाहर के कैंडिडेट को भर्ती करने के लिए कुछ गड़बड़ी की गई है।
सुरजेवाला ने सोमवार को कैथल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2023 में एचसीएस भर्ती में 121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन दिया। इसमें 87 हजार अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। इसके बाद 1,706 अभ्यर्थियों ने एचसीएस मेन एग्ज़ाम पास किया। इसके बाद 275 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। सुरजेवाला ने कहा कि 14 जून को उपरोक्त 275 अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए गए, पर आज तक सिलेक्ट हुए एचसीएस अधिकारियों की सूची व संख्या नहीं बताई जा रही।
सिलेक्ट हुए एचसीएस अभ्यर्थियों का पूरा पता भी नहीं बताया जा रहा, ताकि यह मालूम ही न चल सके कि कितने हरियाणाके रहने वाले हैं और कितने हरियाणा से बाहर से हैं। एचसीएस भर्ती प्रक्रिया में उठ रहे सवालों का भी सरकार की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार न तो सिलेक्टेड एचसीएस कैंडिडेट की संख्या बता रही, न ही उनकी सूची दे रही और न ही सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का पता बता रही। लगता है कि लीपा-पोती से राज्य से बाहर के कैंडिडेट की भर्ती हुई होगी, इसलिए सलेक्टेड एचसीएस अधिकारियों की ''संख्या'', ''सूची'' और ''पता'' नहीं बताया जा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश