कैथल: वोट की चोट से जनता करेगी गुंडाराज का खात्मा: रणदीप सुरजेवाला

 


शनिवार को कैथल में फायरिंग पर सरकार पर बरसे सुरजेवाला

कैथल,19 मई (हि.स.)। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि

दिन प्रतिदिन हरियाणा और कैथल में घट रही गुंडागर्दी, लूट, फिरौती की वारदातें भाजपा सरकार का चेहरा बन चुका है। मौजूदा समय में कैथल सहित पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है। हरियाणा गुंडागर्दी, लूट और फिरौती के मामलों में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिससे व्यापारी, गरीब आज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रविवार को किसान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला क़ानून व्यवस्था की विफलता को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपराध के मामले बढाने में बहुत बड़ी महारत हासिल की है। पिछले 10 सालों में कैथल की जनता भय व डर के साए में जीने को मजबूर है। अपराधी बेखौफ हैं अपराध को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सत्ता पर बैठे हुक्मरान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से लगातार कैथल में हत्या, गुंडागर्दी, लूट व फिरौती के केस निरंतर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कैथल में लूटपाट और हत्या की घटनाओं की पूरी फेहरिस्त दिन व साल सहित पत्रकारों के सामने रखी। सुरजेवाला ने कहा कि साल 2005 से पहले कैथल में गैंगस्टर, अपराधियों का बोलबाला था। वही आलम आज भाजपा के शासन में दिखाई दे रहा है। आए दिन चोरी, हत्याएं, फिरौती, गुंडागर्दी का आलम, स्कूल व कोलेजों में जातिगत गुट का बोलबाला था।

सरेआम बाजार में दिन दहाड़े व्यापारियों की ह्त्या होती थी, सरेआम गुंडे बदमाशी करने पर आतुर रहते थे, शहर का व्यापारी व दुकानदार भय के साए में जी रहे थे, जब रणदीप सुरजेवाला व कांग्रेस का शासन आया तो किसी अपराधी व गैंगस्टर की हिम्मत नहीं हुई कि वो शहर की शान्ति भंग कर सके। सुरजेवाला ने कैथल में आए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल पूछे। वह बोले कि कैथल अपराधियों का अड्डा बना हुआ है लेकिन जेपी नोएडा इस पर एक शब्द भी नहीं बोल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव