फरीदाबाद : मासूम कॉरपेट लेकर आए हैं उत्तर प्रदेश का फेमस करपेट

 


फरीदाबाद, 8 फरवरी (हि.स.)। सूरजकुंड में चल रहे 37 वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में इस बार मासूम कॉरपेट से मोहम्मद तलीम बधोई का फेमस कॉरपेट लेकर आए हैं। मेला ग्राऊंड में मुख्य चौपाल के पास लगाई गई स्टाल पर उत्तर प्रदेश के बधोई का हाथ से तैयार कॉरपेट व डोर मैट आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

बधोई उत्तर प्रदेश से आए मौहम्मद तलीम का कहना है कि राजा-महाराजा के समय से तैयार किए जा रहे उनके कॉरपेट लम्बे समय से देश के प्रत्येक राज्य में घरों की शोभा बढाते आ रहे हैं। उनके द्वारा ईरानियन, सिलकी, वूलन सहित अनेक प्रकार के हैंडमेड कॉरपेट तैयार किए जाते हैं, जो घर की सुंदरता बढाते हैं। मेले में घूमने आए नागरिक 500 से 40 हजार रुपए तक की कीमत के यह हैंडमेंड कॉरपेट खरीद सकते हैं। इसी प्रकार उनके द्वारा तैयार डोरमेट मात्र 100 रुपए में खरीदा जा सकता हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव