हिसार : हरियाली एकादशी पर बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा का हरे पत्तों से किया श्रृंगार

 


हरियाली एकादशी पर बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा दरबार की दिखी आलौकिक छटा : विनय शर्मा

हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में हरियाली एकादशी पर श्याम बाबा दरबार का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया। हर पत्तों व फूलों से पूरे दरबार को सजाया गया और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए आराधना की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बीड़ बबरान पहुंचकर श्याम बाबा के दरबार में माथा टेककर मन्नत मांगी।

बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने शनिवार को बताया कि हरियाली एकादशी पर श्याम बाबा के हरे पत्तों से सजे स्वरूप को देखकर अलग ही अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की धाम व श्याम बाबा के प्रति अगाध आस्था है। इसलिए यहां पर माथा टेकने और अपनी अर्जी लगाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु उमड़ते हैं। उन्होंने बताया कि धाम में पधारने वाले भक्तों ने महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष पर नारियल चढ़ाकर भी अपनी आस्था व्यक्त की। वीर बर्बरीक ने श्रीकृष्ण के समक्ष एक ही तीर से इस पीपल के सभी पत्ते छेद दिए थे। बीड़ बबरान धाम में आज भी इसके सभी पत्तों में छेद सहज ही देखे जा सकते हैं। विनय शर्मा ने बताया कि जब भी नई कोपलें आती हैं तो थोड़े दिन बाद सभी पत्तों में छेद बनने शुरू हो जाते हैं। श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित वीर हनुमान के मंदिर, शिव परिवार, अखंड जोत, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA