अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी ड्यूटी निभाएंं : मोहित हांडा

 




मतदान के लिए जा रहे पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक निर्देश

हिसार, 24 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाएं। मतदान के समय मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें, जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करे उससे सख्ती से निपटें।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बारे में अच्छे से पता करें, बूथ ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों के पास व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठी, डंडा होना चाहिए। मतदाताओं से विनम्र व्यवहार कर मतदान के लिए एक लाइन बनवाएं ताकि बूथ पर व्यवस्था बनी रहे। ईवीएम मशीन लेने के बाद ईवीएम जमा होने तक अपनी ड्यूटी पर रहें, मतदान केंद्र के अंदर बेवजह भीड़ न होने दें, बूथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने साथ मोबाइल फोन न रखें, साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारी और पेट्रोलिंग पार्टी पार्किंग व्यवस्था को दुरस्त रखेंगे। यह भी सुनिश्चित करें कि इलेक्शन के समय लगाए गए टैंट, टेबल मतदान केंद्र से निर्धारित 100 मीटर की दूरी पर लगे हों। पुलिस कर्मी अपनी पूर्ण वर्दी में होंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी चुनाव बूथों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को अच्छी तरह से चैक करेंगे और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति बूथ के अंदर नहीं होनी चाहिए। यह भी सुनिश्चित करें कि जिन नागरिकों की वोटिंग हो चुकी हो वो बूथ के अंदर न रुके। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बूथ के बाहर लगाई गई है, इसलिए बूथ पर कानून व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रभाव से उच्च अधिकारियों को सूचित करें।

ईवीएम जमा होने के बाद तक पेट्रोलिंग पार्टियां रहेगी एक्टिव

पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीन जमा होने के बाद तक पेट्रोलिंग पार्टियां एक्टिव रहेगी। पेट्रोलिंग पार्टी इंचार्ज हथियार के साथ ड्यूटी पर रहेगा। पेट्रोलिंग पार्टियों को अपने क्षेत्र और रूट के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि सूचना मिलने पर वे बिना किसी देरी के मौके पर पहुंच सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव