सोनीपत में सुंदर लिंक नहर टूटी सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के गांव भावड़ में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी टूटने पानी
खेतों में बह रहा है। तीव्र गति से पानी खेतों में बढने लगा है जिससे खेतों में खड़ी
फसलों को भारी नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक लगभग 550 एकड़ में पानी भरा हुआ है। नहरी विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों किसानों, ग्रामीणों के
सहयोग से नहर के टूटे किनारे को पाटने का काम शुरू किया गया है। नहर का कटाव रोकने
के लिए जेसीबी मशीन, पॉप लाइन मशीनें मंगवाई गई हैं। कांग्रेस के बरोदा क्षेत्र के
विधायक इंदूराज भोलू मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार सुंदर ब्रांच नहर गांव भावड़ के पास से टूटी
है। भावड़ गांव गोहाना क्षेत्र की है और इसकी सीमा जींद जिले से लगती है। सुंदर ब्रांच
नहर इन दिनों पानी से भरी चल रही है। रविवार को दोपहर के समय अचानक से इस एक किनारा
टूट गया। इससे पहले कि टूटे किनारे को ठीक किया जाता, कटाव ज्यादा बढ़ गया। यह कटाव
लगभग 52 फुट से पानी खेतों में जा रहा है।
खेतों में खड़ी फसल, ट्यूबवेल कोठे पानी से जलमग्न हैं। खतरा
इस बात का है कि पानी का बहाव अब गांव भावड़ बसासत की ओर रुख कर गया है। नहर विभाग के
अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बरोदा हलके के कांग्रेस के विधायक इंदूराज भालू भी मौके
पर हैं। ग्रामीणों के अनुसार 500 एकड़ ये अधिक खेत पानी से डूब चुके है। यहां अधिकतर
क्षेत्र में धान की फसल रोपी गई है। नहर टूटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण व किसान मौके पर पहुंचे,
लेकिन वे टूटे किनारे की मरम्मत करते आ रही दिक्कत को देख्ते हुए सूचना नहर विभाग को
देकर नहर में पीछे से पानी को रोकने की मांग की गई है, ताकि पानी के बहाव की रफ्तार
में कमी आए और किनारे को ठीक किया जा सके। पानी से सैकड़ों एकड़ में खड़ी धान, कपास, गन्ने
की फसल पानी में डूब गई है। नहर की पटरी को पाटने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा