सोनीपत: हॉकी स्टार सुमित को समाजसेवी देवेंद्र ने 1.51 लाख से किया सम्मानित
सोनीपत, 13 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी
टीम के खिलाड़ी सुमित वाल्मीकि का गांव कुराड़-इब्राहिमपुर में जोरदार स्वागत हुआ। सुमित
ने अपने पिता प्रताप के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। स्वागत कार्यक्रम में देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक
एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने पेरिस में हुए ओलंपिक में कास्य पदक जीतकर आने पर
सुमित को 1.51 लाख रुपए देकर सम्मानित किया। इससे पहले ओलंपिक में मेडल लेने पर बुलेट
बाइक भेंट की थी। समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या
फिर खेल का मैदान, मेधावी विद्यार्थियों के साथ खिलाड़ियों को सम्मान देेने में उनकी
संस्था अग्रणी है। युवा को सम्मान मिलने पर उसका हौसला बढ़ता है, साथ ही दूसरे युवा
भी प्रेरित होते हैं। सुमित ने साबित कर दिया है कि सच्ची लग्न व मेहनत करने पर सफलता
मिलती है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा