सोनीपत: स्टार खिलाड़ी सुमित आंतिल व सोनम मलिक चुनाव के बनाए गए ब्रांड एंबेसडर
सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के लिए पैरा ओलंपियन सुमित आंतिल तथा ओलंपियन सोनम मलिक को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने का कि जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाना सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। निरन्तर मोनिटरिंग कर रही हैं। इसी कड़ी में पैरा ओलंपियन सुमित आंतिल तथा ओलंपियन सोनम मलिक अब मतदाताओं को 25 मई मतदान के दिन बढ़चढकऱ मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनोज कुमार ने मंगलवार को स्वीप अभियान के तहत बनाए गए जिला के ब्रांड एम्बेसडर से मुलाकात करते हुए कहा कि यह दोनों खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। अपनी खेल प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है। चुनाव के इस पर्व में सभी शामिल होकर देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूती देने के लिए अपना योगदान दे सके। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना विवेक आर्य तथा एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव