कैथल: लोन की किस्त एक मुफ्त चुकाने के दबाव में कर्मचारियों ने की आत्महत्या
कैथल, 2 फरवरी (हि.स.)। लोन की रकम एक मुश्त भरने के दबाव में दि खडालवा मटौर कृषि सरकारी समिति के क्लर्क ने जहरीला पदार्थ खाकर कैथल के खनोरी बाईपास पर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार देर शाम की है। शु्क्रवार को थाना शहर पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर सहकारी समिति के प्रधान मैनेजर व दो अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक की पत्नी चौशाला निवासी शीला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति राजबीर दि खडालवा मटौर कृषि सरकारी समिति में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। उसके पति ने दि खडालवा मटौर पैक्स से कर्ज ले रखा था। पैक्स प्रबन्धक रामकुमार व प्रधान निर्मल, पैक्स कर्मचारी राकेश व बिशन सिंह उसके पति पर सारा लोन एकदम भरने का दबाव बना रहे थे। लोन में भरने पर वह उसके पति को नौकरी से निकलने की धमकी देते थे। जिस कारण उसके पति काफी परेशान रहते थे। उसके पति ने 22 जनवरी को मैनेजर रामकुमार को लोन के पांच लख रुपए चुकाए भी थे।
मैनेजर ने उसके पति को इन रूपों की कोई रसीद नहीं दी और कहा कि जब पूरा लोन अदा नहीं करोगे तब तक रसीद नहीं मिलेगी। वे उसके पति राजबीर पर लोन भरने के लिए दबाव बनाने लगे। जिससे उसका पति मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। गुरुवार को उसका पति प्रतिदिन की तरह सुबह अपनी ड्यूटी पर गया था। उसे दोपहर बाद सूचना मिलेगी उसके पति ने कैथल में खनोरी बाईपास पर कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। उसके पति की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत का कारण इन्हीं लोगों को बताया है। अनाज मंडी चौकी के सहायक सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सूचना पाकर में मौका पर गए थे और पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव