यमुनानगर: गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग पर पंचकूला में होगा प्रदर्शन:गुर्जर
यमुनानगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। गन्ने के दाम को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक बुधवार को राजीव तेजली प्रधान जगाधरी के निवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता हल्का जगाधरी अध्यक्ष विनोद गुर्जर तेलीपुरा ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि गन्ने की पिराई का समय शुरू हो गया है, लेकिन सरकार ने गन्ने के दाम को अभी तक नहीं बढ़ाया। उन्होंने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर भी 31अक्टूबर को शुरू हो रही है, लेकिन सरकार गन्ने का दाम नहीं बढ़ाना चाहती।
उन्होंने कहा कि गन्ने के दाम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के नेतृत्व में 27 अक्टूबर को पंचकूला गन्ना कमिश्नर के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यमुनानगर से भी सैकड़ों किसान इस धरने में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में किसान एतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा पर इकट्ठे होकर गन्ना कमिश्नर पंचकूला के कार्यालय तक धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को 450 रुपये प्रति क्विंटल का दाम दे, ताकि किसान अपनी फसल का इजाफा पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी मिले अक्टूबर के माह में ही चालू की जाए, ताकि समय पर गेहूं की बिजाई हो सके। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि गन्ने के दाम को लेकर आंदोलन भी करना पड़ा तो किसी कीमत पर भी पीछे नहीं हटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन