सोनीपत: सरकारी रेट पर चीनी खरीदने के लिए केंद्र आरंभ किया: श्वेता सुहाग
Jan 10, 2025, 17:12 IST
सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
कोआपरेटिव शुगर मिल में पिछले काफी समय से बंद शुगर मिल के चीनी विक्रय केंद्र को शुक्रवार
को फिर से शुरू कर दिया गया। शुगर
मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने इस केंद्र को शुरू कर चीनी की बिक्री शुरू करवाई
है। उन्होंने बताया कि मिल परिसर में चीनी विक्रय के लिए कई वर्ष पहले एक दुकान
स्थापित की गई थी। पिछले काफी समय से यह दुकान बंद पड़ी थी। इच्छुक खरीददार अब किसी भी कार्यदिवस में प्रात: 10 बजे से सांय: 05 बजे तक सरकारी रेट पर चीनी खरीद सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना