सोनीपत शुगर मिल 20 अप्रैल के बाद पेराई बंद करेगी

 


सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत शुगर मिल 20 अप्रैल के बाद पेराई बंद करेगी। दि सोनीपत सहकारिता शुगर मिल के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी 20 अप्रैल को 6 बजे तक अपना गन्ना लेकर शुगर मिल पहुंचें, ताकि उस गन्ने की पेराई की जा सके।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान शुगर मिल सोनीपत में अब तक 27 लाख 65 हजार 200 क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। इस गन्ने से इस वर्ष 2 लाख 83 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है। शुगर मिल द्वारा सभी किसानों को समय पर गन्ने की पेमेंट कर दी गई है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार एक लाख 31 हजार क्विंटल गन्ने की कम पेराई की गई, लेकिन इस वर्ष चीनी का केवल 3 हजार 450 क्विंटल उत्पादन कम है। इस वर्ष शुगर मिल द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में चीनी उत्पादन प्रतिशत ज्यादा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव