हिसार: हांसी के सरकारी अस्पताल में एक माह के बच्चे के हाथ के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
बच्चा अब स्वस्थ, घर पर ले रहा स्वास्थ्य लाभ
हिसार, 27 मई (हि.स.)। हांसी के नागरिक अस्पताल में तैनात सर्जन द्वारा एक महीने के मासूम बच्चे के हाथ के ट्यूमर का सफल आपरेशन किया गया। बच्चे के हाथ को बचाने के लिए उसे इमरजेंसी में दाखिल कर उसकी सर्जरी करनी पड़ी।
डॉ. एमके ढींगरा ने सोमवार को बताया कि निकटवर्ती रामायण गांव के एक माह के बच्चे के हाथ में ट्यूमर टाइप की गांठ हो गई थी और वह ट्यूमर अपने स्थान पर ही घूम गई थी। इस वजह से बच्चे के हाथ में इन्फेक्शन होना शुरू हो गया था। एक माह के बच्चे की सर्जरी में सबसे चैलेंजिंग काम उसको एनस्थीसिया देना होता है, लेकिन नागरिक अस्पताल की सीनियर एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट डॉ. मोना दुआ ने सही मात्रा में एनेस्थीसिया डोज देकर शांत किया। जिसके बाद उनकी टीम ने मात्र 15 मिनट में सफल सर्जरी कर बच्चे के हाथ में बढ़ रहे इन्फेक्शन को काबू कर लिया। सर्जरी के 24 घंटे बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है।
डॉ ढींगरा ने बताया कि अगर सर्जरी में देरी की जाती तो बच्चे के हाथ में इन्फेक्शन बढ़ सकता था और इन्फेक्शन बढ़ने पर हाथ काटने की नौबत आ सकती थी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति या बच्चे के शरीर में कहीं भी किसी भी प्रकार की गांठ है तो वह उसे तुरंत सर्जन चिकित्सक से संपर्क करें। एक सर्जन ही शरीर में बन रही गांठ को चैक कर उसका सही से उपचार कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव