सोनीपत: 48 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वकील भी पकड़ा

 


सोनीपत, 2 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत में विजिलेंस टीम ने 48 हजार रुपये रिश्वत लेते

हुए पुलिस के सब-इंस्पेक्टर जसबीर को गिरफ्तार किया है। जसबीर ने यह राशि एक वकील के

माध्यम से ली थी। मामला एक व्यक्ति को केस से बाहर निकालने का था। विजिलेंस ने वकील

को भी हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है।

मामला रोहणा गांव के जयकर्ण का है, जिसके खिलाफ सोनीपत

के खरखौदा थाने में लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज हुआ था। केस से नाम निकालने के एवज में

सब-इंस्पेक्टर जसबीर ने 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 2 हजार रुपये पहले

दिए जा चुके थे। शेष 48 हजार रुपये की मांग वकील के माध्यम से की गई थी।

जयकर्ण ने इस रिश्वत की शिकायत विजिलेंस से की, जिसके

बाद सोमवार को पुलिस अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। तय योजना के

अनुसार, जयकर्ण ने सोमवार को 48 हजार रुपये दिए। नोटों पर विजिलेंस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट

के हस्ताक्षर भी कराए थे। विजिलेंस ने इशारा मिलते ही मौके पर रेड की और जसबीर तथा

वकील को रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है और दोनों को सोनीपत

ले जाया गया है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना