जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में पेयजल की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

 


जींद, 8 अप्रैल (हि.स.)। किसान छात्र एकता संगठन ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी को लेकर को लेकर सोमवार को रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि छात्रों को लेकर पेयजल की मांग के लिए रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन से मिले थे।

उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक घंटे के अंदर पानी की समस्या समाधान हो जाएगा लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सोमवार को विश्वविद्यालय में एक फ्लौर पर ही पानी की व्यवस्था की गई थी जबकि बाकी अन्य फ्लोर पर विद्यार्थी पेयजल की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं। अभिषेक, जतिन, जोगेंद्र, साहिल, कविता, मोनिका, स्नेहा ने बताया कि पिछले 20 से 25 दिनों से यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है। सोमवार को जो विश्वविद्यालय में चेक किया गया तो भी एक फ्लोर पर ही पानी की व्यवस्था की गई थी जबकि अन्य फ्लोर वाले विद्यार्थी पानी की समस्या के लिए जूझ रहे थे। इसी को लेकर रोष जताया गया। विश्वविद्यालय में पाने के पानी की समस्या लगातार 15 से 20 दिनों से बनी हुई है। अगर शीघ्र ही समस्या का निदान नही किया गया तो वो प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव