विद्यार्थी अपनी यात्रा पर ध्यान दें, मंजिल पर नहीं:वंदना बिश्नोई

 




गुजवि में एचएसबी कार्निवल संगम 2023 कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, 7 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम आकृति के सौजन्य से एचएसबी कार्निवल संगम 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद डा. वंदना बिश्नोई कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर वीना छोकर उपस्थित रही। अध्यक्षता एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने की।

मुख्यातिथि डा. वंदना बिश्नोई ने कहा कि कार्निवल महोत्सव वर्ष के सबसे प्रत्याशित और जीवंत कार्यक्रमों में से एक है, जो विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय को उत्सव एवं संस्कृति के आदान-प्रदान के एक मंच पर लाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चाहे आप बिल्कुल नए विद्यार्थी हों या अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के करीब हो, संभावना है कि आप अपनी डिग्री के दौरान कई बार प्रेरणा की कमी महसूस करते हैं।

विद्यार्थी अपनी यात्रा पर ध्यान दें, मंजिल पर नहीं। खुशी किसी गतिविधि को खत्म करने में नहीं, बल्कि उसमें आपकी बेहतर प्रतिभागिता से मिलती है, यात्रा ही पुरस्कार है। स्वयं को बेहतर बनाने पर ध्यान दें न कि सोचने पर कि आप बेहतर हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि कार्यक्रम ट्रेड गतिविधि का माध्यम है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को मार्केटिंग एवं सेल करना सिखाया जाता है ताकि एमबीए के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियों में निपुण हो सकें। उन्होंने इस आयोजन को विद्यार्थियों में मार्केटिंग स्किल विकसित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने अपने स्वागत संबोध्न में बताया कि यह पूरा कार्यक्रम विद्यार्थियों की टीम द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी व्यापारिक गतिविधियों को बारीकी से समझ सकते हैं तथा उन्हें व्यापार में लाभ-हानि तथा अन्य पहलुओं के बारे में व्यावहारिक जानकारी मिलती है। इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा की गई सेल के लाभ का मूल्यांकन किया जाता है।

विभाग के प्रो. राजीव कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में आकृति टीम के सदस्यों भारत सिंगल, भारत शर्मा, निश्चय, हिमांशु, मनीषा, रितिक, साक्षी, पिंकी, वैशाली, आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विभाग के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल, मृणालिनी नेहरा एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर