हिसार : दो दिवसीय सीनियर हरियाणा राज्य टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

 


लड़कियों के वर्ग में फरीदाबाद व लडक़ों के वर्ग में हिसार की टीम रही प्रथम

हिसार, 30 सितंबर (हि.स.)। दो दिवसीय 12वीं सीनियर हरियाणा राज्य टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मतलोडा के श्री गीता मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इसमें प्रदेश भर की टीमों ने भाग लिया।

सोमवार को समापन हुई इस प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में फरीदाबाद प्रथम, हिसार दूसरे स्थान पर और फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा। वहीं लडक़ों के वर्ग में हिसार प्रथम स्थान पर जींद दूसरे स्थान पर तथा फतेहाबाद और फरीदाबाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। यहां से चयनित खिलाड़ी 35वीं सीनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप जम्मू में खेलेंगे जो 17 से 21 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीन शर्मा उड़ान कैंपस तथा सुभाष गर्ग राज स्टील वाले रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर साधु राम जाखड़, एचएसएससी मैंबर, रणधीर पनिया, महाबीर चाहर, रोहतास कुमार फाउंडर सेल्फ डिफेंस सोसायटी, राम रत्न बनभौरी, समुंदर बूरा, रघुबीर, सुभाष शर्मा, महाबीर, दलबीर, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं बाहर के जिलों से आए अतिथियों में सचिव सुरेंद्र गहलोत, करनाल मसे सुमित, भिवानी से विकास, फरीदाबाद से संयज शर्मा, रेवाड़ी से गोविंदख् फतेहाबाद से सी.के. मिश्रा, रोहतक से अंकुश, पंचकुला से मेवा सिंह, हिसार से दीपक बूरा, अनिल कुमार, विक्रम, प्रवीन बिन्नी, नवदी, राकेश शर्मा व आदित्य आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर