हिसार : छात्रों ने अपने गणितज्ञ को जानें विषय पर दी प्रस्तुति

 


राजकीय कॉलेज में प्रसिद्ध गणितज्ञों के योगदान का सम्मान करने के लिए हुआ कार्यक्रम

हिसार, 1 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय के गणित विभाग ने प्रसिद्ध गणितज्ञों के योगदान का सम्मान करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मैथ सोसायटी के नाम गनीता के अनावरण से हुई। कार्यक्रम के दूसरे भाग में 32 छात्रों ने अपने गणितज्ञ को जानें विषय पर प्रस्तुतियां दी।

छात्रों ने यूक्लिड, जिन्हें ज्यामिति के जनक के नाम से जाना जाता है, जीएच हार्डी, पाइथागोरस और रामानुजन, भट्टाचार्य और शकुंतला देवी जैसे भारतीय गणितज्ञों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय में गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और स्टाफ सदस्यों दोनों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो उत्साह और जिज्ञासा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राचार्या दीपमाला लोहान ने इस अवसर पर छात्रों का मार्गदर्शन किया और मुस्कान, ध्रुव, सुशील को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन डॉ. बीडी सिंह, डॉ. रमेश, डॉ. गोविल जिंदल डॉ. एनएस तोमर, अमिता सरोवा, पारीती रानी और ऋचा रानी ने भी कार्यक्रम में विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव