हिसार : गुजवि के छह विद्यार्थियों को राजस्थान में मिली प्लेसमेंट

 


हिसार, 17 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ‘एंजो कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड नीमराना, राजस्थान’ के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने शनिवार को चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सह-संस्थापक विशाल कौशिक ने शनिवार को कहा कि एंजो कंट्रोल्स का उद्देश्य मोशन कंट्रोल और ड्राइव्स, औद्योगिक पीसी, मल्टी एक्सिस रोबोटिक्स आर्म, मोटराइज्ड चालित रोलर्स, सर्वो ड्राइव व एचएमआईएस, पावर सप्लाई डोमेन में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास उत्पाद बनाना है। एंजो कंट्रोल ‘मेक इन इंडिया’ पहल को सक्षम करते हुए भारत में पूरी तरह से स्वदेशी ड्राइव और मोशन कंट्रोल उत्पाद विकसित कर रही है। एंजो कंट्रोल्स विनिर्माण क्षेत्र को अपनी पेशकश का लाभ उठाने और ओईएम को बाजार के लिए प्रतिस्पर्धी और उन्नत समाधान देने में सक्षम बना रही है।

सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी 2024 पासिंग आउट बैच बीटेक सीएसई के योगेन्द्र व नीरज कुमार, बीटेक एमई के सुमित, विक्रम व रोहित कुमार तथा एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के रवि कुमार हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक सीएसई के विद्यार्थी विपुल कुमार ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव