फतेहाबाद: विद्यार्थियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए किया प्रोत्साहित
फतेहाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। मनोहर मैमोरियल कॉलेज में उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डेस्टिनेशन ऑफ ड्रीम फतेहाबाद के संचालक एडवोकेट परमिंदर व मनदीप कौर ने विद्यार्थियों को पासपोर्ट बनाने की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। उन्होंने पासपोर्ट बनवाने की फीस व अन्य प्रक्रियाओं बारे भी बताया।
कार्यशाला में एडवोकेट परमिंदर ने विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षा पद्धति, विदेशी विश्वविद्यालय व कोर्सिंज बारे जानकारी प्रदान की जिसका भविष्य में विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं। अपने व्याख्यान में एडवोकेट परमिंदर ने बताया कि भारतीय पासपोर्ट बनवाने से बाहर के कई देशों के लिए वीजा की भी आवश्यकता नहीं होती। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सुमंगला वशिष्ठ की देखरेख में किया गया। उन्होंने कार्यशाला में पहुंचे वक्ताओं का स्वागत किया और कहा कि पासपोर्ट किसी व्यक्ति की पहचान के लिए एक वैलिड प्रूफ होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशों में शिक्षा, घूमने और जॉब करने का क्रेज काफी बढ़ा है। ऐसे में युवाओं को अपना पासपोर्ट अवश्य बनवाना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से प्रो. नरेन्द्र, प्रो. राजदीप व प्रो. आशा रानी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अंत में विद्यार्थियों द्वारा विशेषज्ञों से पासपोर्ट व विदेश यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल पूछे गए जिनका वक्ताओं ने जवाब देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव