इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण अत्यंत आवश्यक : नरसी राम बिश्नोई
गुजविप्रौवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
हिसार, 9 अप्रैल (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंडस्ट्री इंटरेक्शन क्लब की ओर से बीटेक इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्री-फाइनल व फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने एंजो कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड नीमराना, राजस्थान में भ्रमण किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को विद्यार्थियों को इस औद्योगिक भ्रमण के लिए बधाई दी और कहा कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण अत्यंत आवश्यक होते हैं तथा औद्योगिक कौशल विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.विनोद छोकर ने विद्यार्थियों की समग्र बेहतरी के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की।
प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह ने बताया कि एंजो कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड मोशन कंट्रोल एवं ड्राइव, औद्योगिक पीसी, मल्टी एक्सिस रोबोटिक्स, आर्म, मोटर चालित रोलर्स, सर्वो ड्राइव, एचएमआईएस, बिजली की आपूर्ति सहित डोमेन में सर्वोत्तम श्रेणी के उत्पादों के निर्माण के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी ने इस सत्र में हमारे विद्यार्थियों के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित की है।
कंपनी के एचआर मैनेजर वासु मोहन मित्तल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को वीडियो एवं प्रस्तुति के माध्यम से कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को उद्योग के विभिन्न विभागों व कार्य-प्रवाह के बारे में भी अवगत कराया गया। प्लेसमेंट निदेशक ने औद्योगिक भ्रमण की मेजबानी के लिए कंपनी के सीईओ एवं संस्थापक केएस नीरज शर्मा, एचआर प्रबंधक धीमान व वासु मोहन मित्तल सहित कंपनी के अधिकारियों बिक्रम जीत, नीतू शर्मा, कृष्ण सिंह और योगेन्द्र शर्मा का धन्यवाद किया।
उन्होंने औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने के लिए छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा, दोनों विभागों के अध्यक्षों प्रो. पुनित कत्याल व प्रो. सुमन दहिया तथा भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ रहे विभागों के शिक्षकों डॉ. सुधीर और डॉ. निशा का भी आभार व्यक्त किया है। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि इस औद्योगिक भ्रमण का संचालन बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभाग प्लेसमेंट समन्वयक जतिन कुमार व बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के शुभम ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव