कैथल: बस ना रुकने से नाराज छात्र ने लट्ठ मार कर तोड़ा बस का शीशा

 




कैथल,1 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को खनौरी-पातड़ा रोड पर गांव पाडला में स्टैंड पर बस न रोकने से नाराज स्कूल के छात्रों ने खनौरी-पातड़ा रोड पर जाम लगा दिया। इसी बीच एक युवक ने लट्ठ मारकर टोहाना रोडवेज की यात्रियों से भरी बस का शीशा तोड़ दिया। युवक ने बस के चालक से भी हाथापाई की। बस चालक ने पूरे मामले की शिकायत थाना सदर पुलिस में दी है।

शुक्रवार को खनौरी-पातड़ा रोड पर स्थित पाडला गांव में सुबह के समय बस में भीड़ होने के चलते ड्राइवर ने बस को स्टैंड से पीछे ही बस को रोक दिया था। इसके चलते वहां बस स्टैंड पर मौजूद कुछ युवाओं ने मौके पर ही जाम लगा दिया। इतने में ही एक युवक ने हाथ में लट्ठ लेकर आया और फतेहाबाद के टोहाना सब डिपो की बस पर ड्राइवर साइड के शीशे पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। एक युवक ने लाठी मारकर बस का सामने का शीशा तोड़ दिया। इसी बीच कुछ छात्र बस पर लटक गए।

बस फतेहाबाद से वाया टोहाना होते हुए धनौरी रोड से कैथल जा रही थी। जाम लगा रहे छात्रों ने कुछ समय बाद रास्ता खुद ही खोल दिया। रोडवेज कैथल के जीएम अजय गर्ग ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ छात्रों ने बस में तोड़फोड़ की है। यह बस फतेहाबाद जिले के टोहाना सब डिपो की है। ऐसे में फतेहाबाद जिले के जीएम को कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। इस मामले में बस ड्राइवर की तरफ से शिकायत भी कैथल सदर थाना में दी गई है। थाना सदर के प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि पुलिस ड्राइवर की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव