जींद : सीआरएसयू में प्रतिभा खोज कार्यक्रम न हो पाने से खफा छात्र रजिस्ट्रार से मिले

 


जींद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था लेकिन व्यवस्थाओं की कमी के कारण बार-बार रद्द करना पड़ रहा है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। इसके लिए बुधवार को किसान छात्र एकता संगठन का प्रतिनिधित्व मंडल रजिस्ट्रार प्रो. लवलीन मोहन से मिले। प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि प्रशासन की कमी की वजह से छात्र छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। साथ ही प्रतिभा खोज कार्यक्रम को रद्द किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक गतिविधि तैयार कर प्रस्तुत करने को तैयार होते हैं। उससे कुछ मिनट पहले ही पता चलता है कि कार्यक्रम रद्द हो चुका है। इससे विद्यार्थियों को मायूसी और समय व्यर्थ होता है। ना ही स्टूडेंट क्लास लगा पा रहे हैं और ना ही प्रतिभा खोज कार्यक्रम हो रहा है। जिससे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। जो 90 दिन की कक्षा नही लग पाई हैं। उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन मामले पर संज्ञान लेकर छात्र हित में फैसला नहीं देता है तो छात्र संगठन बड़ा आंदोलन करने का तैयार रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा