रोहतक: आईएमटी क्षेत्र में छात्र को लगी गोली, पीजीआई में भर्ती
Oct 19, 2024, 18:32 IST
रोहतक, 19 अक्टूबर (हि.स.)। आईएमटी क्षेत्र में गोली लगने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार रोहतक स्थित एक विश्वालय में पढऩे वाले पांच-छह छात्र शुक्रवार देर रात आईएमटी क्षेत्र में बर्थ डे पार्टी मना रहे थे, इसी दौरान अचानक से पटाका बजने की आवाज हुई तो पता चला कि भिवानी के उतम नगर निवासी अमित को गोली लगी। युवकों ने गंभीर हालत में अमित को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आईएमटी थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
--------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल