सोनीपत: प्रताप स्कूल की छात्रा हिमानी का सिविल जज बनने पर स्वागत
-हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कम्पीटीटिव एग्जाम में छठा रैंक हासिल किया
सोनीपत, 7 दिसंबर (हि.स.)। प्रताप स्कूल खरखौदा की पूर्व छात्रा हिमानी ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कम्पीटीटिव एग्जाम में छठा रैंक हासिल कर सिविल जज बनने पर स्कूल परिसर में प्रबंधन ने गुरुवार को उसका स्वागत किया। हिमानी ने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं इसका एकमात्र विकल्प मेहनत है।
हिमानी ने बताया कि वह 2007 में प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आई थी और और 2017 में 12 वीं कक्षा कॉमर्स संकाय से पास की। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि जैसे उसने स्वयं सोशल मीडिया से दूरी बनाई और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत की इसी से सफलता मिली है। हिमानी ने अपनी स्कूली जीवन की यादों को वर्तमान विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। अध्यापकों का विशेष धन्यवाद किया, जिनके मार्गदर्शन से उसको सफलता मिली है। स्कूल में सिखाया गया अनुशासन उनके काम आया। इं
टरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके जीवन के शुरूआती दिनों में सर्वाधिक प्रभाव किनका रहा तो उन्होंने इसका श्रेय प्रताप स्कूल के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय धर्मप्रकाश जी को दिया। कम्युनिकेशन स्किल और सकारात्मक सोच के लिए अपने माता-पिता, अपने गुरूजनों अपनी सफलता का श्रेय दिया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने हिमानी को बुकें भेंटकर सम्मान स्वरूप शॉल देकर उनका स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव