कैथल: दूसरे की जगह बीएड की परीक्षा देते छात्रा गिरफ्तार

 


सेंटर सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर मामला दर्ज

पूंडरी के सीआईएस महिला कॉलेज का मामला

गिरफ्तार छात्रा जींद के गांव डूंमरखा की रहने वाली

कैथल, 8 जून (हि.स.)। फतेहपुर पूंडरी के चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय में चल रही बी.एड द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान शनिवार को सेंटर सुपरिंटेंडेंट ने किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक छात्रा पकड़ा है। पकड़ी गई छात्रा मानसी पुत्री रामनिवास जींद जिला के गांव डूमरखा की रहने वाली है। वह नौच निवासी संगीता राजराणा सुपुत्री सुखदेव राजराणा की जगह परीक्षा दे रही थी।

पुलिस ने मानसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सेंटर सुपरिंटेंडेंट विनेश कुमार ने पुलिस को दी बताया कि 29 जून तक चलने वाली बीएड की परीक्षा के दौरान शनिवार को कमरा नंबर 2 में 36 विद्यार्थी पेपर दे रहे थे। रोल नंबर चेकिंग के दौरान एक छात्रा पर शक हुआ कि वह किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही है। जांच के दौरान पाया गया कि रोल नंबर नौच निवासी संगीता राजराणा का है, लेकिन उसकी जगह पर डूमरखा निवासी मानसी पुत्री राजकुमार परीक्षा में बैठी है। उसके कागजात सील करके पुलिस को सौंप दिए गए हैं। थाना पूंडरी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सेंटर सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर मानसी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश