हिसार: ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली कुश्ती पहलवान अंशु मलिक का जोरदार स्वागत

 


चीन की पहलवान को हराकर किया क्वालिफाई

हिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत की तरफ से 57 किलोग्राम भार वर्ग में शहीद भगत सिंह कुश्ती इंटरनेशनल अकैडमी मिर्चपुर की पहलवान अंशु मलिक का क्वालीफाई होने पर अकेडमी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

विख्यात पहलवान अंशु मलिक ने बुधवार को बताया कि हाल ही में किर्गिस्तान मैं आयोजित की गई चैंपियनशिप में उनका मुकाबला चीन की पहलवान से हुआ था। उसको हराकर ओलंपिक में 57 किलोग्राम भार वर्ग में खेलने का कोटा प्राप्त किया। ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए पिछले कई वर्षों से वह लगातार मेहनत कर रही है और अबकी बार गोल्ड मेडल जीतकर देश की झोली में डालने का पूरा प्रयास रहेगा। इसके लिए वह हर रोज तीन घंटे सुबह और तीन घंटे शाम को कड़ा अभ्यास करती है। कोच से स्पेशल दांव पेंच सीख रही है कि वह सामने वाले खिलाड़ी को कैसे मात दे सकती है। विनेश फोगाट रितिका, अंशु मलिक तीनों महिला कुश्ती पहलवान अलग अलग भारवर्ग में ओलंपिक का कोटा प्राप्त कर चुकी है।

अंशुल के पिता धर्मवीर मलिक ने बताया कि वह भी अपने समय में पहलवान रहे हैं। ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना उनकी बेटी पूरा करेगी, इसके लिए वह कड़ा अभ्यास कर रही है। उसकी माता भी उसके साथ रहकर उनका हौसला बढ़ाती रहती है। खाने में भी उनका स्पेशल ध्यान रखा जाता है दूध दही के साथ चूरमा भी उन्हें बहुत पसंद है।

कोच अजय ढांडा ने बताया कि अंशु मलिक काफी मेहनती खिलाड़ी है। उसकी मेहनत को देखते हुए अबकी बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल पक्का है वह बहुत बारीकी से हर दांव को सीख रही है। सामने वाली पहलवान को कैसे मात देनी है इस पर भी काफी बारीकी से काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव