हिसार: सांसदों का निलंबन लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या: लाल बहादुर खोवाल
हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने 78 सांसदों को एक ही दिन में सस्पेंड करने की कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की गहरी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद निलंबित करके भाजपा ने जनता को तानाशाही का तोहफा दिया है।
एडवोकेट लाल बहादुुर खोवाल ने मंगलवार को कहा कि सांसद जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सांसदों को सस्पेंड करके आम जनता की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए अपने बयान में कहा है कि मोदी सरकार संसद व लोकतंत्र पर हमला कर रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट प्रजातंत्र के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है और आह्वान करता है कि सरकार अपने इस गलत फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेकर सभी सांसदों को तुरंत बहाल करे। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाना भाजपा को सहन नहीं हो पाया है। दरअसल संसद की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाकर सांसदों ने अपने कर्तव्यों का पालन किया है। इस बात के लिए सांसदों को सस्पेंड करके भाजपा ने तानाशाही रवैये का प्रदर्शन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव