कैथल: चंडीगढ़ में सरकार से वार्ता विफल, कैथल में जारी रहा पटवारियों का धरना

 


कैथल, 29 जनवरी (हि.स.)। पे ग्रेड की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर कड़कड़ाती ठंड में पटवारियों का सांकेतिक धरना सोमवार को भी जारी रहा। उधर चंडीगढ़ में सरकार के साथ वार्ता विफल होने के कारण पटवारियों की हड़ताल 31 तक जारी रहेगी। अगर सरकार ने जल्द कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखाया तो एक फरवरी से होने वाला गिरदावरी का कार्य प्रभावित होगा। सरकार द्वारा पटवारियों की अनदेखी के चलते आम जनता की मुसीबत बढ़ती जा रही है।

पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती संघर्ष जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता उप प्रधान राजेश एडवोकेट ने की सभी पटवारियों ने दिनभर नारेबाजी कर विरोध जताया। उपप्रधान राजेश एडवोकेट ने कहा कि सरकार कर्मचारी और आमजन की विरोधी है। वेतन विसंगति को दूर करने की बजाय सरकार जनता को धक्के खाने को मजबूर कर रही है। सरकार ने आज चंडीगढ़ में वार्ता बुलाई थी लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। स्टेट एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल 31 जनवरी तक जारी रहेगी। महासचिव सुखविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और जल्द पटवारियों की मांग पूरी करे। इस मौके पर कानूनगो दलबीर सिंह, हेमंत शर्मा, प्रवीन कुमार, रमेश कुमार, सुखबीर राणा, पटवारी सुनील कुमार, देवी दयाल, सोमदत्त शर्मा, विरेंद्र, ईश्वर सिंह, बलविंदर सिंह, रामनिवास आदि मौजूद रहे।

तहसीलों में काम ठप, लटके रहेंगे ताले

पिछली तीन जनवरी से पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के चलते सभी तहसीलों का कामकाज ठप पड़ा है। रजिस्ट्री, इंतकाल, गिरदावरी व प्रमाण पत्र न बनने के कारण सभी वर्ग परेशान है। कैथल निवासी अमन कुमार ने कहा कि उन्होंने जमीन बेचनी हैं। लेकिन अभी तक पिछली रजिस्ट्री का इंतकाल नहीं हो रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव