हिसार: जिलेभर की सब्जी मंडियों में रही हड़ताल
28 को बैठक बुलाकर की जाएगी आगामी रणनीति तय : बजरंग गर्ग
हिसार, 20 दिसंबर (हि.स.)। सरकार द्वारा फलों व सब्जियों पर मार्केट फीस बढ़ाने व एचआडीएफ के विरोध में जिले की सब्जी मंडियों में हड़ताल रही। कहीं से भी सब्जियों की आवाजाही नहीं हुई और मार्केट के ठेकेदार व दुकानदार हड़ताल पर रहे। मंडियों में हड़ताल के चलते गलियों में सब्जी बेचने वाले भी दिखाई नहीं दिए। प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रदेशभर में इस हड़ताल को ऐतिहासिक बताया है।
हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी व फल पर एक मुश्त मार्केट फीस व एक प्रतिशत एचआरडीएफ लगाने के विरोध में सब्जी मंडी के व्यापारियों ने सभी सब्जी व फल मंडियों पूरी तरह हड़ताल रखकर विरोध जताया। शहर की नई सब्जी मंडी में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में भारी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की सभी सब्जी व फल मंडियों में हड़ताल पूरी तरह ऐतिहासिक रही और जिसके कारण व्यापारियों को करोड़ों रुपए की बिक्री का नुकसान हुआ है।
सरकार को सब्जी व फल पर मार्केट फीस जो एक मुश्त लगाई व एक प्रतिशत एचआरडीएफ लगाया है, उसे प्रदेश के सब्जी-फल के व्यापारी व आम जनता के हित में तुरंत हटानी चाहिए। सरकार द्वारा सब्जी व फल पर मार्केट फीस लगने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में भारी नाराजगी है। व्यापारियों की समस्या बाबत व्यापारी प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय बैठक 28 दिसंबर को होगी, जिसमें विचार विमर्श करके आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर हिसार विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राडा, सब्जी मंडी प्रधान सुरेश जुनेजा, सब्जी मंडी प्रधान ओमप्रकाश राड़ा, संरक्षक बलवंत सैनी, संरक्षक मोहनलाल सैनी, उप प्रधान योगेश वधवा, सचिव नरेंद्र सैनी, माशाखोर प्रधान रखाराम, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन संरक्षक सुरेंद्र सोनी, वरिष्ठ उप प्रधान शिवकुमार सैनी, सैनी सभा के संरक्षक दयानंद सैनी, प्रीतम सैनी, संदीप कथुरिया, सोनू लंकेश, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, राहुल गर्ग, किशोरी लाल, अमित कुमार, सुनील शर्मा, तेजपाल तरबूज वाले आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव