पलवल में नए साल पर हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई

 


पलवल, 29 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नववर्ष की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिंगला ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर की शाम से लेकर नववर्ष समारोह के समापन तक यातायात को लेकर विशेष दिशा-निर्देश लागू रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों व सड़क किनारे शराब पीने, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़कर ध्वनि प्रदूषण करने, हर्ष फायरिंग या किसी भी तरह का हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नववर्ष के मद्देनज़र जिले के प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और धर्मशालाओं पर विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात प्रभारी जगबीर सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

एसपी ने कहा कि पलवल पुलिस असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। नशे में वाहन चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवरस्पीड, जिग-जैग ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के साथ-साथ फार्म हाउसों पर अवैध रूप से पार्टी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिंगला ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और किसी भी प्रकार की गलत अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग