फतेहाबाद: कमेटी सभी निजी स्कूलों की 1200 बसों का चैक करे: डीसी राहुल नरवाल
डीसी ने जिलावासियों से की अपील : बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक स्वयं छोड़े या स्कूल बस का ही करें प्रयोग
फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ दुर्घटनाओं में लापरवाही की वजह से किसी की जान नहीं जानी चाहिए। सभी एजेंसियां यह सुनिश्चित करे ले कि उनके विभागों की सडक़ें ठीक है। लोगों में जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर वाहनों के चालान भी किए जाए।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाए। हाइवे व अन्य सडक़ों पर अवैध कट नहीं होने चाहिए। अगर ये अवैध कट बने हुए है तो इनको जल्द से जल्द बंद करवाया जाए और नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध एनएचएआई तथा संबंधित विभाग एफआईआर दर्ज करवाए। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल में स्वयं छोड़ें या स्कूल में भेजने के लिए स्कूल बस का ही प्रयोग करें, ऑटो या किसी अन्य अवैध वाहन का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी इन निर्देशों की अवहेलना कर वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ई-रिक्शा, ऑटो, मैक्सी कैब के अलावा अन्य वाहनों को भी चैक करें और यह सुनिश्चित करें कि इनमें क्षमता से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए और सभी दस्तावेज भी उनके पास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सुरक्षित वाहन पॉलिसी के मानकों जैसे स्पीड गवर्नर, ऑनर का नाम, बस पर पीला पेंट, फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइवर का समय-समय पर हेल्थ चेकअप, ड्राइवर संबंधित लाइसेंस की जांच, आधार नंबर व मोबाइल नंबर आदि चेक करें।
उन्होंने सडक़ निर्माण से जुड़ी हुई सभी एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे अपनी-अपनी सडक़ों से ब्लैक स्पॉट को हटाने के लिए काम करें ताकि यातायात सुगम रहे और कोई दुर्घटना ना घटे। उन्होंने आरटीए व जिला में गठित कमेटी को निर्देश दिए कि वे निजी स्कूलों की सभी 1200 बसों की चेकिंग करें। इसके अलावा जिला में अगर अन्य गैर कानूनी रूप से स्कूली बसें चल रही है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव