झज्जर : एसटीपी का 23 करोड़ से होगा विस्तार, सीवरेज समाधान में मिलेगी मदद
झज्जर, 17 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ को राहत भरी परियोजना मिली है। शहर के छोटूराम नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का विस्तार किया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 23 करोड़ रुपये लागत आएगी। कार्य का शुभारंभ शनिवार को विधायक राजेश जून ने नारियल फोड़कर किया। इस विस्तार कार्य के बाद शहर के बड़े आबादी वाले क्षेत्र में सीवरेज समस्या के समाधान में मदद मिलेगी।
विकास कार्य का शुभारंभ करने के बाद विधायक ने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने विधानसभा सत्र में बहादुरगढ़ विधानसभा की 12 प्रमुख समस्याओं को रखा था, जिनमें लाइनपार व शहरी क्षेत्र की गंभीर सीवरेज समस्या प्रमुख थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए न केवल एसटीपी के विस्तार को मंजूरी दी, बल्कि सीवर सफाई के लिए अत्याधुनिक सुपर सकर मशीन भी तत्काल उपलब्ध करवाने की बात कही। जून ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर पहले एक सुपर सकर मशीन किराए पर उपलब्ध कराई गई, जिसकी सेवाएं आज भी जारी हैं, वहीं सरकार ने 10 करोड़ रुपये की लागत से स्थाई सुपर सकर मशीन भी खरीदने के निर्देश दे दिए थे। इससे जहां-जहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या आती है, वहां त्वरित सफाई सुनिश्चित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज