हिसार : नगरपालिका कर्मचारियों ने डाला मंत्री कमल गुप्ता के आवास पर पड़ाव

 


बड़ा रूप लेता जा रहा पालिका कर्मचारियों का आंदोलन

हिसार, 18 नवंबर (हि.स.)। पिछले कई दिनों से चल रहा आंदोलन नगरपालिका कर्मचारियों का आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है। प्रदेशभर से पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को शहर में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास के सामने पड़ाव डाल दिया। है।

संघ का दावा है कि इसमें 60 पालिकाओं, 22 नगर परिषदों, 11 नगर निगमों और 89 दमकल केंद्रों के कर्मचारी शामिल है। राज्य प्रधान नरेश शास्त्री ने बताया कि पड़ाव दिन-रात का रहेगा। रविवार दोपहर बाद शहर की मार्केट में सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे और इस दौरान कोई भी सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि कई बार लंबित मांगों बारे निकाय मंत्री के साथ बैठक की जा चुकी है, लेकिन बैठक में आश्वासन ही मिलता है, जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में काफी रोष है।

इस बारे में यूनियन के जिला अध्यक्ष ने निकाय मंत्री को संदेश भेज दिया था कि 18 नवंबर को निवास स्थान पर पड़ाव डाला जाएगा। इसके बावजूद निकाय मंत्री अपने आवास पर नहीं है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि वह राजस्थान में गए हुए हैं। संगठन नेताओं ने इस दौरान मांगों का विस्तार से ब्यौरा दिया। मांगों में शहरी व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, समान काम-समान वेतन ग्रामीण व शहरी सफाई कर्मचारी सहित अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी व फायर के कर्मचारियों को पक्का करने, सफाई कर्मचारी व सीवरमैन के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने, वेतन बढ़ाने नए पद सर्जित करने 1000 रुपये स्वच्छता भत्ता दिए जाने की मांग प्रमुख है।

संगठन नेताओं ने कहा कि आगामी रणनीति के तहत 22 से 25 नवंबर को शहर में प्रदर्शन किया जााए, 28 से 30 नवंबर को शहरों में प्रदर्शन, 4 से 6 दिसंबर तक उपायुक्तों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन व कर्मिक भूख हड़ताल होगी तथा 14 से 15 दिसंबर सफाई व लिपिक कार्य बंद कर हड़ताल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर