शहर के लोगों को अघोषित कटों से मुक्ति दिलाए बिजली विभाग : हिसार संघर्ष समिति

 


शहर में बिजली की समस्या को लेकर विभाग के एसई से मिले समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण

मेंटेनेंस के नाम पर बिजली के लंबे कट लगाकर आमजन को परेशान करना बंद करे

हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने शहर में बिजली के अघोषित कटों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि शहर में अघोषित बिजली कट लगाए जाने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जितेंद्र श्योराण व एमसी डीसी कालोनी प्रधान राजू तंवर गुरुवार को बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता (एसई) ओमबीर सिंह से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपकर शहर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई।

जितेन्द्र श्योराण व अन्य ने बताया कि बिजली कटों से सबसे अधिक परेशानी गृहिणियों को होती है जिनके रोजमर्रा के काम इस वजह से बाधित हो रहे हैं। इसके अलावा इस भयंकर गर्मी में कट लगने से कूलर, एसी इत्यादि बंद होने से लोग घरों में गर्मी की वजह से बेहाल हो जाते हैं। न ही तो बिजली विभाग द्वारा इसकी कोई पूर्व सूचना दी जाती है और लंबे-लंबे कट लगाकर शहरवासियों को परेशान किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद भी घंटों तक बिजली नहीं आती। यह कट बहुत ज्यादा मात्रा में लगाए जा रहे है जिसके बारें में कोई भी जानकारी आमजन को उपल्बध नहीं होती। मेंटेनेंस की बात कहकर आमजन को परेशान किया जा रहा है। वहीं आए दिन बिजली की फलकच्यूएशन एवं फेस चला जाना आम बात हो गई है जिससे घरों एवं दुकानों में रखे उपकरण खराब होने का खतरा बना रहता है एवं बहुत से उपकरण जल भी चुके है।

श्योराण ने कहा कि शहर में लगभग सभी जगह बिजली के पोल पर तारों के गुच्छे बने हुए हैं और कौन सी तार कहां से आ रही है यह तक पता नहीं चलता और इन तारों के गुच्छों में अनेक बार स्पार्किंग से आग भी लग जाती है। इससे करंट लगने से किसी भी बड़ी दुर्घटना का डर भी बना रहता है।

बरसात के मौसम में बिजली विभाग को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि जहां पर लोहे के पोल हैं वहां कोई नंगी तार पोल को छू तो नहीं रही हो ताकि बारिश के मौसम में करंट आ जाने से कोई करंट का शिकार न होने पाए शहर में अनेक स्थानों पर कई बार दिन भी स्ट्रीट लाइट्स जलती रहती हैं इस ओर भी विभाग को ध्यान देना चाहिए और स्ट्रीट लाइट चालू करने व उन्हें बंद करने का निर्धारित समय होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा