फतेहाबाद: घर से मोबाइल चुराकर खाते से एक लाख रुपये निकाले, केस दर्ज

 


फतेहाबाद, 2 जुलाई (हि.स.)। घर से मोबाइल फोन चुराकर एक चिनाई मिस्त्री के खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त युवक ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दी जिसके बाद मंगलवार को फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गांव हिजरावां खुर्द निवासी रमेश सिंह ने कहा है कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। कुछ दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति उसके घर से उसका मोबाइल फोन उठाकर ले गया। उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है और उसमें यही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।

उसके मोबाइल फोन में ही उसके सभी कागजात के फोटो भी थे। उसने आरोप लगाया कि अज्ञात ठग ने उसके मोबाइल फोन में से छेडख़ानी करते हुए ओटीपी का पता लगाकर उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये ट्रांजेक्शन करके हड़प लिए है। जब उसे खाते में से एक लाख रुपये निकाले जाने का पता चला तो उसने इस बारे तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन