रेाहतक: भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, दस साल बाद कांग्रेस में करेंगे घर वापसी

 


कलानौर से टिकट कटने से नाराज सूरजमल किलोई ने अपने समर्थकों सहित भाजपा को किया अलविंदा

रोहतक, 9 सितंबर (हि.स.)। कलानौर विधानसभा आरक्षित सीट से टिकट कटने से नाराज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई ने अपने समर्थको के साथ पार्टी छोड़ दी है। अब वे दस साल वापिस कांग्रेस में घर वापसी करेंगे।

दरअसल सूरजमल किलोई काफी समय से कलानौर क्षेत्र में सक्रिय थे और वह प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। भाजपा द्वारा उन्हें टिकट न देकर रेणु डाबला को चुनावी मैदान में उतारा है।जिसको लेकर सूरजमल किलोई ने पार्टी हाईकमान से जातिगत समीकरणों को देखते हुए पुर्न विचार करने की मांग भी की थी, लेकिन भाजपा संगठन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके विरोध स्वरूप उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूरजमल किलोई ने कहा कि भाजपा ने पुराने कार्यकत्र्ताओं की पूरी तरह से अनदेखी की है। वह दस साल से लगातार कलानौर क्षेत्र में सक्रिय रहे है। भाजपा संगठन द्वारा इस तरह के भेदभाव को देखकर मन में निराशा हुई। उन्होंने कहा कि कलानौर विधानसभा आरक्षित सीट पर सबसे सबसे ज्यादा रविदास समाज का वोट बैक है, लेकिन भाजपा ने टिकट वितरण में पूरी तरह से जातिगत समीकरणों की अनदेखी की है, जिसके चलते रविदास समाज में भाजपा के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने कलानौर सीट से भाजपा उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह पांच साल तक रोहतक की मेयर रही तो उन पर फर्नीचर घोटाले के आरोप लगे थे, लेकिन वे आरोप लगने के बाद भाजपा में शामिल हो गई। इतना ही नहीं जिस वार्ड से पार्षद का चुनाव हारी वह वार्ड भी कलानौर हलके में आता है, ऐसे में भाजपा द्वारा उसे विधानसभा उम्मीदवार बनाना गलत है। उन्होंने कहा कि 11 सिंतबर को वह अपने सैकडो समर्थकों के साथ कांग्रेस में घर वापसी करेगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल