हिसार : ग्रामीणों ने किया राज्य मंत्री अनूप धानक का विरोध, जोरदार हुटिंग
घोषणाएं होने के बावजूद भी गांव में विकास कार्य न होने से नाराज हुए ग्रामीण
हिसार, 7 फरवरी (हि.स.)। उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बधावड़ में ग्रामीणों ने राज्यमंत्री अनूप धानक का जोरदार विरोध करके उनके खिलाफ जमकर हुटिंग की। ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि गांव में अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं होने के बावजूद कोई विकास कार्य नहीं हुए।
इससे पहले बुधवार सुबह गांव बधावड में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व राज्य मंत्री अनूप धानक के पोस्टरों पर कालिख पोते जाने और गांव बधावड के ग्रामीणों में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और राज्य मंत्री अनूप धानक के प्रति बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर मंत्री अनूप धानक बधावड में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आने से लगभग 40 मिनट पहले ही पहुंच गए। राज्य मंत्री अनूप धानक का ग्रामीणों ने विरोध किया और हुटिंग की। ग्रामीणों ने कहा कि राज्य मंत्री अनूप धानक द्वारा गांव में विकास कार्य करवाए जाने की कई बार घोषणाएं की जा चुकी है परंतु एक भी घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है। गांव में ना तो लाइब्रेरी खोली गई है और गलियां भी टूटी हुई पड़ी है। ग्रामीणों ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि राज्य मंत्री गांव बधावड में आने पर बर्फी तो खा जाता है परंतु गांव में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है।
राज्य मंत्री अनूप धानक ने ग्रामीणों के समक्ष हाथ जोड़े जाने और गांव में विकास कार्य करवाए जाने की हामी भरने तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बरती गई सख्ताई के चलते आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ तितर बितर हो गई। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आने से पूर्व ही मामला शांत हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव