हिसार में होगा राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने किया समारोह स्थल का दौरा
हिसार, 13 जून (हि.स.)। राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हिसार के महाबीर स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि होंगे। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय के जिला सभागार में 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
इस बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समारोह में लगभग 10 हजार योग साधक शिरकत करेेंगे। नागरिक घर बैठे ही इस कार्यक्रम का देख सकेंगे, इसके लिए पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करवाया जाएगा। योग कार्यक्रम सुबह 6 बजे प्रारंभ होगा।
उपायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम खंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने खंड तथा उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योग दिवस कार्यक्रम को हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाएं। इसके लिए तमाम तैयारियां समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समारोह स्थल पर डॉक्टरों की टीम सहित एंबुलेंस तथा जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त स्वस्थ पेयजल उपलब्ध रखने के निर्देश देते हुए अन्य विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटियां निर्धारित की।
उपायुक्त ने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में योग साधक पहुंच रहे हैं। इन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। समारोह स्थल पर पर्याप्त बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि कार्यक्रम को अच्छी प्रकार से देखा जा सके। बैठक उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी कनिका गोयल, हिसार एसडीएम जयवीर यादव, हांसी एसडीएम मोहित महराणा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर