हिसार: सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में जनहितैषी निर्णय ले रही सरकार: कैप्टन भूपेन्द्र

 


हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आए दिन जनहितैषी निर्णय ले रही है। उन्होंने कॉलोनियां नियमित करने, बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में सहायता राशि भेजने, अविवाहित व विदुर पेंशन सहित अन्य घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे हर वर्ग को फायदा होगा।

कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि कॉलोनियां नियमित करने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिन कॉलोनियों को नियमित किया गया है, वह लंबे समय से आबाद थी। उनमें सुविधाएं भी थीं, लेकिन नियमित नहीं थीं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से हरियाणा की 2274 कॉलोनियां नियमित होंगी, जिनमें हिसार जिले की भी सैंकड़ों कॉलोनियां हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि अनधिकृत कॉलोनियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से अब नियमित सर्वेक्षण किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव