हिसार : इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने शुरू किया आदमपुर हलके का दौरा

 


उपचुनाव में की गई झूठी घोषणाओं का बदला लेगी आदमपुर की जनता : जयप्रकाश

मनोहर लाल खट्टर ने भी स्वीकारा कि वे उपचुनाव के बाद अब आए हैं आदमपुर में

हिसार, 2 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने कहा है कि आदमपुर क्षेत्र की जनता भाजपा द्वारा उपचुनाव में की गई झूठी घोषणाओं का बदला इस लोकसभा चुनाव में लेगी। जनता ने ऐसा पक्का मन बना लिया है कि भाजपा व उसके उम्मीदवार को झूठ व झूठे वादों के लिए करारा सबक सिखाया जाए। वे गुरुवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आदमपुर हलके के गांवों में जनसभाएं कर रहे थे।

इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी उनके साथ रहे और विचार रखते हुए जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ मतदान की अपील की। जयप्रकाश ने कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के समय मनोहर लाल खट्टर व रणजीत सिंह चौटाला सहित कैबिनेट के हर मंत्री ने अनेक वादे किए और जनता को तरह-तरह के प्रलोभन दिए, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने आदमपुर की तरफ मुंह भी नहीं किया। यह बात तो पिछले दिनों खुद मनोहर लाल खट्टर भी स्वीकार कर चुके हैं कि उपचुनाव के बाद वे अब यहां पहली बार आए हैं। ऐसे में कैसे क्षेत्र का विकास होगा और कैसे जनता की बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि वास्तव में भाजपा का मकसद विकास कराना नहीं बल्कि भाई को भाई से लड़ाना, जाति, धर्म, सम्प्रदाय व क्षेत्र के नाम पर राजनीति करके ही भाजपा वोट हथियान का प्रयास कर रही है लेकिन जनता ने अब इस पार्टी की सच्चाई को अच्छी तरह से जांच व परख लिया है।

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के पहले दिन लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा किया। उन्होंने चंदन नगर से दौरा शुरू किया और सुंडावास, खारिया, सलेमगढ़, काबरेल, सीसवाल, ढाणी सीसवाल, बगला, मोहब्बतपुुर, ढाणी मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, चौधरीवाली, कुतियावाली, तेलनवाली, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, बालसमंद व डोभी में गए और जनता से विचार सांझा किए। इस दौरान उनके साथ हिसार लोकसभा में आदमपुर हलके से इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव