श्री तिरुपति धाम पर वृृंदावन से हिसार पहुंचे श्री श्री स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज
श्री तिरुपति धाम में आयोजित सवारी शोभा यात्रा को श्रद्धालुओं ने रस्सों से खींचा
हिसार, 26 मई (हि.स.)। विभिन्न संस्कृतियों में सामंजस्य स्थापित करने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में वृंदावन से श्री श्री स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज पहुंचे है। तिरुपति धाम पहुंचनेे पर स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज को मालाएं पहनाकर व आरती करके सत्कार किया गया। महाराज जी ने रविवार को श्रद्धालुओं को सदकार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलते हुए हमेशा सदकर्म करने चाहिए। धाम में सायंकाल निकाली गई सवारी शोभा यात्रा में भी स्वामी नारायणाचार्य जी ने हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने सवारी को रस्सों से खींचकर अपनी आस्था व्यक्त की। श्रद्धालुओं ने स्वामी नारायणाचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों के भी दर्शन किए।
अग्रोहा रोड पर लांदड़ी टोल प्लाजा के पास स्थापित श्री तिरुपति बालाजी धाम में 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम् व श्री तिरुपति यज्ञशाला भी विशेष दर्शनीय हैं। धाम की श्रीनिवास गोशाला, श्री तिरुपति यज्ञशाला एवं पवित्र पुष्करणी भी श्रद्धा के विशेष केंद्र बने हुए हैं। यहां पर 71 फुट ऊंचा गोपुरम भी निर्माणाधीन है। यह गोपुरम दक्षिण भारतीय शैली में वहीं के कारीगरों द्वारा निर्मित किया जा रहा है। गोपुरम के निर्माण के उपरांत तिरुपति धाम की आभा में चार चांद लग जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव