रोहतक: देश व समाज की तरक्की में शिक्षा का विशेष महत्वः कृषि मंत्री जेपी दलाल
कृषि मंत्री बोले, पीएम व सीएम गरीब कल्याण की दिशा में कर रहे है कार्य
रोहतक, 23 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शिक्षा का देश व समाज की तरक्की में विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब कल्याण की दिशा में निरंतर कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अंत्योदय की भावना के साथ गरीब व कमजोर वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता देता है। सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल स्वामी आत्मानंद हरियाणा अनुसूचित जाति शिक्षा समिति द्वारा स्वामी आत्मानंद महाराज की 138वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश नांदल तथा महामहीम राज्यपाल के संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह ने स्वामी आत्मानंद महाराज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार में पिछड़े व कमजोर वर्गों को हर क्षेत्र में आगे बढऩे के सम्मान अवसर व हक उपलब्ध करवाये गए है। उन्होंने उपस्थिगण का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना आशीर्वाद दें। समाज को पूरा हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता वर्ष 2014 से पूर्व की जाति-पाति व भेदभाव की पुरानी व्यवस्था को लागू करना चाहते है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अब नए गठबंधन के साथ केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध एकजुट होकर लोगों को गुमराह कर रहे है। इस नए गठबंधन के पास गरीब व कमजोर वर्गों के कल्याण कोई नीति नहीं है। समाज ऐसे लोगों से पूरी तरह सतर्क रहे। केवल भाजपा ही समाज का कल्याण कर सकती है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षा समिति को एक ईंट व दस रुपये का दान दें। सरकार द्वारा भी समिति की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल के दौरान इस क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवाये गए तथा वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव