नूंह में हेराेइन समेत तस्कर काबू

 




नूंह, 14 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए एवं एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 18.32 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को काबू किया है। हराेइन की अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि बीती रात उप-निरीक्षक विजयपाल अपनी टीम के साथ मोहम्मदपुर अहीर क्षेत्र में गश्त व अपराध नियंत्रण ड्यूटी पर मौजूद थे ।

उसी दौरान सूचना मिली कि मुस्तकीम पुत्र आश मोहम्मद निवासी गोयला थाना मोहम्मदपुर अहीर जिला नूंह कुंडली–मानेसर–पलवल एक्सप्रेस-वे के नीचे तावडू–मोहम्मदपुर रोड पर हेरोइन बेचने के लिए खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी । जहां पुलिस वाहन को देखकर एक युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया।

जिसने पूछताछ में अपनी उपरोक्त मुस्तकीम पुत्र आश मोहम्मद निवासी गोयला थाना मोहम्मदपुर अहीर जिला नूंह बताई । नियमानुसार आरोपी की तलाशी लेने पर पैंट की जेब से एक पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें मादक पदार्थ हेरोइन पाई गई । हेरोइन का कुल वजन 18.32 ग्राम निकला । पुलिस के अनुसार ब्राह्मण मादक पदार्थ की कीमत करीब 50 हजार रुपये है । इस संबंध में मोहम्मदपुर अहीर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया