हिसार : एचएयू के भ्रमण पर आए कृषि विद्यापीठ अकोला के विद्यार्थी
हिसार, 3 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में डॉ. पंजाब राव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला (महाराष्ट्र) के कृषि स्नातक विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। कृषि विद्यापीठ से आए वैज्ञानिक डॉ. दारा सिंह राठोड़ व डॉ. नितिन कोंडे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ रहे।
एचएयू में खासतौर पर विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए उनके यातायात, रहन-सहन, खानपान सहित सभी प्रकार की सुविधाओं के समुचित प्रबंध किए गए हैं। विद्यार्थियों के भ्रमण के दौरान शनिवार को विश्वविद्यालय में हरियाणा कृषि पर्यटन केन्द्र, डॉ. मंगल सेन कृषि विज्ञान संग्रहालय, बायोटेक्नोलॉजी केन्द्र तथा फसल अवशेष प्रबंधन केन्द्र सहित अनेक दर्शनीय स्थलाें का दाैरा किया। इस दाैरान विद्यार्थियों के साथ एचएयू के वैज्ञानिक डॉ. शुभम लांबा व डॉ. विकाश हुड्डा भी थे। शैक्षणिक भ्रमण करने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों एवं विभागों-अनुभागों में भी विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि बाहर से आने वाले छात्र अपने-अपने अध्ययन क्षेत्र में रूचि के अनुसार ज्ञान प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान विशेष रुचि दिखाई और विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के समुचित प्रबंधों से प्रभावित होकर कहा कि उच्च शिक्षा के लिए उनकी प्राथमिकता एचएयू होगी। इस शैक्षणिक भ्रमण का संचालन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा के नेतृत्व में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA