कैथल: स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न करने का एसपी ने पढ़ाया पाठ
पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी में लगे डीएसपी,थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, स्टाफ इंचार्ज व पुलिस बल को किया संबोधित
जिला भर के 386 मतदान केंद्रों के 807 बूथ पर शनिवार को होगा मतदान
कैथल, 24 मई (हि.स.)। एसपी उपासना ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न करने का पाठ पढ़ाया और मतदान के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, स्टाफ इंचार्ज व पुलिस बल मौजूद रहा।
एसपी उपासना ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला पुलिस तैयार है। पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम मशीन प्राप्त करते ही पुलिस कर्मियों व पोलिंग पार्टी की अहम ड्यूटियां आरम्भ हो जाती है, जब तक ईवीएम मशीन वापिस स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रुप से जमा नहीं हो जाती, तब तक सभी सतर्कता से ड्यूटी पर तैनात रहे। इस दौरान वे उच्च अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें। एसपी ने कहा कि जवान बूथ पर अति सूझबूझ के साथ कर्तव्यपालना दौरान नम्र व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाए। बूथ के बाहर शांति कायम रखते हुए मतदान कर चुके व्यक्तियों को परिसर से बाहर चले जाने को कहें। रात के समय कर्मचारियों के ठहरने व खाने का समुचित प्रबंधन किया गया है, तथा कोई भी कर्मचारी रात के समय बूथ नहीं छोड़ेगा।
इस दौरान उनकी समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा चेकिंग की जाएगी। एसपी उपासना ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने एरिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर न छोड़ें। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला कैथल में मतदान के दौरान तैनात रहेंगे 2600 पुलिस कर्मचारी
एसपी उपासना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में करीब 2600 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें स्थानीय पुलिस, एचएपी, पंजाब पुलिस, अरुणाचल पुलिस व सीआरपीएफ महिला पुलिस शामिल है। कुल 386 लोकेशन पर स्थित 807 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे उनके साथ दूसरे इंचार्ज इंस्पेक्टर होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव